आईआईएसटी में निर्माण एवं अनुरक्षण प्रभाग (सीएमडी) जून 6, 2011 को कार्यारंभ किया। आईआईएसटी में भवनों का निर्माण एवं अवसंरचनाओं की स्थापना के लिए सीएमडी जिम्मेदार है।
वलियमला परिसर में आईआईएसटी के प्रमुख भवनों का निर्माण कार्य सर्वश्री एसपीसीएल को सौंपा गया है। परियोजना प्रबंधन परामर्शी (पीएमसी) हेतु केरल राज्य आवास बोर्ड (केएसएचबी) को आईआईएसटी परिसर साकार करने के लिए लगाया गया है। परिसर साकार करने में सुविधाओं की योजना बनाना, सिविल, लोक स्वास्थ्य, विद्युत एवं वातानुकूलन से संबंधित आरेखों की संवीक्षा करना, पीएमसी के माध्यम से कार्यों का निष्पादन करना, संविदा प्रबंधन के माध्यम से प्रगति की अनुवीक्षा करना एवं संविदा एजेंसी को भुगतान करना शामिल हैं ।
आईआईएसटी में सीएमडी, प्रमुख सिविल कार्य व लघु सिविल कार्य की योजना बनाने में एवं निष्पादन करने में तथा परिसर में सिविल, लोक स्वास्थ्य, विद्युत एवं वातानुकूलन संस्थापनों के प्रचालन एवं अनुरक्षण कार्य के भी जिम्मेदार है।
गतिविधियों को व्यवस्थित करने के लिए तथा प्रभावी रूप से संचालन के लिए, इस प्रभाग को तीन अनुभागों में विभाजित किया गया है।
संपर्क पता : प्रधान, सीएमडी
ई मेल :[email protected]